दरवाजे पर पटाखा जलाने का किया विरोध तो पड़ोसी ने घर में घुसकर महिलाओं को पीटा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली के थाना सुभाष नगर क्षेत्र में एक पड़ोसी द्वारा दूसरे पड़ोसी को गेट पर पटाखा बजाने का विरोध किया तो दबंग पड़ोसियों ने घर घुसकर एक पुरुष और दो महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की तो पुलिस ने घायल महिला को मेडिकल के लिए अस्पताल भेज दिया। सुभाष नगर थाना क्षेत्र की गायत्री नगर की कालोनी निवासी बबीता ने थाना सुभाष नगर में तहरीर देकर पड़ोसियों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

 

बबीता के पति नवाब सिंह ने बताया शुक्रवार की रात में पड़ोस के रहने वाले वैभव उनके दरवाजे पर पटाखा जला रहे था । उसकी पत्नी बबीता ने वैभव से दरवाजा पर पटाखा जलाने के लिए मना किया तो वैभव उसके चाचा पुष्पेंद्र, मां सीमा और उसकी बहन घर से बाहर निकल कर आ गए और गाली गलौज करते हुए उनके घर के अंदर घुस गए । इस दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी बबीता, बहन राधा और उसके पिता जगपाल सिंह की लात घुसो से पिटाई कर दी। बबीता ने थाना सुभाष नगर में तहरीर देकर पड़ोसियों पर कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment