डॉक्टर ने गलत ऑपरेशन करके मरीज से की लूट खसोट

  पीड़ित ने जिलाधिकारी से की शिकायत बरेली। थाना भोजीपुरा क्षेत्र के मनेहरा गांव के रहने वाले शरीफ अहमद पुत्र नन्हें ने जिलाधिकारी से शिकायत की है कि उसके भाई रईस अहमद के पित्त में पथरी थी गांव का ही एक लड़का शादाब जो महेशनाथ अस्पताल में लैब में काम करता है वह उनको महेशनाथ … Read more

मंत्री ने 1362 लाभार्थियों को घरौनियो के दस्तावेज सौपे

स्वामित्व योजना के तहत ग्रामीणों को उनके घरों के मालिकाना हक का दस्तावेज घरौनियो का आज वितरण किया गया। यह खतौनी की तरह ही घरों के लिए एक कानूनी दस्तावेज है। इससे ग्रामीणों को अपने घरों पर बैंक से कर्ज लेने और ग्राम पंचायतों को कर निर्धारण में मदद मिलेगी। इसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र … Read more

नीलकंठ कॉलोनी में पड़ोसियों की पिटाई से बुजुर्ग की मौत

 

बरेली। नीलकंठ निवासी हरवंश लाल सन 1990 में कश्मीर से विस्थापित होकर बरेली आए थे जिसके बाद से वह अपने परिवार के साथ 30 वर्ष से नीलकंठ कॉलोनी में निवास कर रहे थे पिछले कुछ दिनों से उनके पड़ोसियों द्वारा मांस बनाया जाता है उसकी दुर्गंध से बचने के लिए अपनी चार दिवारी में फाइबर शीट लगवाना शुरू कर दिया जिसका विरोध पड़ोसी सगीर अहमद व उनकी पत्नी के द्वारा किया गया, सगीर अहमद उनकी पत्नी हुमा फैजल उनके बेटे ने हरवंश लाल और उनके परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया इस दौरान हरबंस लाल धक्का लग गया वो जमीन पर गिर गए हरवंश लाल की हालत बिगड़ने लगी बेटा हेमंत उनको अस्पताल लेकर पहुंचे डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया ।
पड़ोसी घटना के बाद से घर छोड़कर फरार हो गए।

एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया थाना बारादरी क्षेत्र में एक ऐसी सूचना प्राप्त हुई कि एक बुजुर्ग जिनकी उम्र लगभग 78 वर्ष है। उनकी तबियत काफी बिगड़ गई थी और उनको जैसे ही अस्पताल लेकर गए तो उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है । घटना इस प्रकार हुई थी कि उनके जो पड़ोसी हैं उनकी दीवार के पास फाइबर लगवा रहे थे और फाइबर में नट बोल्ट लगाने को लेकर विवाद हुआ, जिसमें उनके बीच में हल्की हाथापाई हुई। जिसके उपरांत ये जो वृद्ध थे इनकी तबियत खराब हुई और इनको तत्काल अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की गई थी। इसमें तहरीर प्राप्त होने पर मुकदमा लिखा गया है। इसमें पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया भी की जा रही है और डीवीआर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से जो भी फुटेज है उसका अवलोकन किया जाएगा और इसमें जीतने भी तथ्य हैं। उनके आधार पे एविडेंस के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।