



ससुराल में पंखा से लटका मिला नवविवाहिता का श
बरेली। थाना कैंट क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा।
थाना आंवला क्षेत्र के गांव गौरी शंकर गुलड़िया उपराला निवासी मृतका के भाई राकेश ने बताया उसकी बहन 18 वर्षीय निर्देश की शादी दो माह पहले थाना कैंट क्षेत्र के गांव मिर्जापुर में बृजेश से की थी निर्देश मानसिक रोगी थी उस पर हवा का चक्कर था जिस कारण परेशान रहती थी बीती शाम निर्देश ने अपने कमरे में पंखा से साड़ी के द्वारा फांसी लगा ली और कमरे को अंदर से बंद कर लिया था काफी देर तक निर्देश कमरे से बाहर नहीं आई घर वालों ने जब दरवाजा खटखटाया नहीं खुला कमरे में झांक कर देखा तो निर्देश फांसी के फंदे पर लटकी हुई थी दरवाजा अंदर से बंद था परिवार वालों ने दरवाजा तोड़कर निर्देश को फांसी से नीचे उतारकर परिवार बालों ने पुलिस को सूचना दी घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेजा। मृतका निर्देश के परिवार की तरफ से किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं है।