आप सभी साथियों को रमजान मुबारक मैं अरविद कुमार एडवोकेट

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

  • आप सभी साथियों को रमजान मुबारक मैं अरविद कुमार एडवोके पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन बरेली बार एसोसिएशन में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद का एक प्रत्याशी हूं आप लोग अपना प्रथम वरीयता मत मुझे देखकर विजय बनाये मैं आपको आश्वासन व विश्वास दिलाता हूं की सदस्य चुने जाने पर अधिवक्ताओं के लिए 25 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा जरूर की कराया जाऐ, के अलावा प्रत्येक अधिवक्ता को चेंबर भी दिलवाया जाएगा, के अलावा अधिवक्ताओं का पंजीकरण की सब की सुविधा सरल की जाएगी, अधिवक्ता तब करके वकील के लिए तैयार होता है उसके बाद ऑल इंडिया परीक्षा होती है उसे उत्तीर्ण करने के बाद अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण होता है इसमें बार काउंसिल की ओर से जो अधिवक्ताओं का इंटरव्यू की प्रक्रिया रखी गई है उसे समाप्त कराई जाएगी, के अलावा अधिवक्ताओं के विरुद्ध चल रही डीसी जिले के 50 किलोमीटर के दायरे के अंदर कराई जाएगी डीसी हर हालत में तीन माह में निर्णय होगी, गलत शिकायत करने वाले के विरुद्ध ₹300000 का जुर्माना लगाया जाएगा, डीसी में जाने वाले अधिवक्ताओं के मान सम्मान का पूर्ण ख्याल रखा जाएगा उनके लिए बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश की ओर से चाय और दोपहर के नाश्ते की व्यवस्था की जाएगी वह भी हमारे ही साथी अधिवक्ता हैं, के अलावा डीसी में डीसी को संचालन करने वाले मेंबर या कॉप किए गए मेंबर को किसी तरह का मंडे नहीं प्राप्त होगा, के अलावा हर जिले तहसील कस्बे में महीने में दो बार कानून की क्लासेस अनिवार्य रूप से सुविधा अनुसार लगाई जाएगी जिसमें अधिवक्ता व न्यायिक मजिस्ट्रेट जज शामिल होंगे जिससे एक दूसरे के मध्य कोऑर्डिनेशन बना रहे बार व बेंच की प्रतिष्ठा बनी रहे और भी तमाम योजनाएं आपके सामने रखी जाएगी मैं आपसे वादा करता हूं एक बार सदस्य चुने जाने के बाद दोबारा बार काउंसिल का चुनाव नहीं लडूंगा मेरी कथनी व करनी में अंतर नहीं है, बरेली बार एसोसिएशन बरेली का चुनाव जीतने के बाद मैंने घोषणा की थी की दोबारा अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लडूंगा ना लड़ा ना भविष्य में लगूंगा
    -अधिवक्ता एकता जिंदाबाद- मोबाइल 9837283861

Leave a Comment