देश के सभी वोटरों को 11900/रू. प्रतिमाह वोटर पेंशन देने की मांग की

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

देश के सभी वोटरों को 11900/रू. प्रतिमाह वोटर पेंशन देने की मांग क

बरेली। वोटर पार्टी इंटरनेशनल ने गोयल कमेटी की रिपोर्ट को तत्काल प्रभाव से लागू करके देश के सभी वोटरों को 11900/रू. प्रतिमाह वोटर पेंशन देने की मांग करते हुए सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में धरना प्रदर्शन की और जेल भरो आंदोलन के नारे लगाए और महामहिम राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को दिया।
भानु प्रताप ने कहा कि वोटर्स पार्टी इंटरनेशनल के कार्यकर्ताओं द्वारा पिछले कई बर्षों से सरकारों को लगभग प्रतिमाह ज्ञापन भेजे जा रहे है। जिसमें वोटरों द्वारा देश के सभी वोटरों को 11900 रुपए प्रतिमाह वोटरपेंशन दिये जाने के लिये 12 दिसम्बर 2011 को संसद की गोयल कमेटी द्वारा की गई सिफारिसों को लागू करने की मांग की जाती रही है। साथ ही बोटरों की अन्य लोक्तान्त्रिक मांगो को भी सरकारों के समक्ष रखा गया। परंतु प्रदेश व केन्द्र की दोनों सरकारें अपने अपने अधिकार क्षेत्र से सम्बंधित वोटरों की सभी मांगो को नजर अंदाज करती आई हैं। हम मांग करते हैं देश के प्रत्येक वोटर को 11900/रू. प्रतिमाह वोटर पेंशन दी जाए। प्रदर्शन के दौरान देवदत्त गंगवार, जोगराज मौर्य , शीतल, धारा गंगवार , ढकन लाल , मंशाराम यादव , राम निवास यादव , मदन यादव , सोमपाल गंगवार, महेश सिंह , राजेंद्र पाल, श्याम लाल, अवधेश कुमार , अनीता शाक्य, बाबूराम यादव , आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment