होली को लेकर निकाला फ्लैग मार्च , ढकी गई मस्जिद और इमामबाड़े

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

होली को लेकर निकाला फ्लैग मार्च , ढकी गई मस्जिद और इमामबाड़े

 

बरेली । इस साल होली और जुमा एक ही दिन पड़ने के कारण पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए हैं। जिले को प्रदेश के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक माना जाता है, जिसके चलते बुधवार को पूरे शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च की शुरुआत मलूकपुर पुलिस चौकी से हुई और इसे शहर के सभी संवेदनशील इलाकों से निकाला गया। इस दौरान एडीजी रमित शर्मा, आईजी डॉ. राकेश सिंह, डीएम रविंद्र कुमार, एसएसपी अनुराग आर्य, सभी एडिशनल एसपी, डीएसपी, विभिन्न थाना क्षेत्रों की पुलिस और पीएसी के जवान मौजूद रहे।

 

त्योहारों के मद्देनजर मस्जिदों, दरगाहों, मजारों और इमामबाड़ों को ढकने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की असहज स्थिति न उत्पन्न हो। डीएम रविंद्र कुमार ने बताया कि गुरुवार सुबह को राम बारात निकलेगी, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। इसी को ध्यान में रखते हुए राम बारात के पूरे रूट पर फ्लैग मार्च निकाला गया है। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी अपने त्योहार को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं। इस फ्लैग मार्च में एसपी सिटी मानुष पारीक, एसपी नॉर्थ मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी साउथ अंशिका वर्मा, सीओ सिटी पंकज श्रीवास्तव, सीओ सेकेंड संदीप सिंह, सीओ थर्ड देवेंद्र कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला, इंस्पेक्टर कोतवाली अमित पांडे, इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय व 15 अन्य पुलिस इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

 

बरेली की होली का विशेष महत्व है और यह पूरे देश में मशहूर है। यहां रामलीला के आयोजन के साथ विशाल राम बारात भी निकलती है। लेकिन इस बार होली और जुमा एक साथ होने से प्रशासन की सतर्कता बढ़ गई है। एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि 13 और 14 मार्च को जिले में 80 जुलूस निकलेंगे, जिसमें 2,900 स्थानों पर होलिका दहन होगा। इसके लिए जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती पूरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पूरी कोशिश है कि त्योहारों के दौरान कोई अप्रिय घटना न हो और लोग सुरक्षित तरीके से होली व जुमा मना सकें।

Leave a Comment