![Voice Reader](https://rohilkhandnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rohilkhandnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rohilkhandnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rohilkhandnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक माझा बनाने की फैक्ट्री में हुए भीषण धमाके से तीन लोगों की मौत हो गई यह घटना किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज खड्ड में हुई। जानकारी के अनुसार, धमाका तब हुआ जब फैक्ट्री में माझा बनाने के लिए गंधक, पोटाश और कांच को मिलाया जा रहा था। इस दौरान हुए विस्फोट में फैक्ट्री मालिक अतिक रजा खां (45) और कारीगर फैजान (25) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 20 वर्षीय सरताज पुत्र राशिद की अस्पताल में मौत हो गई ।
धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू किया गया। हैरानी की बात यह है कि यह फैक्ट्री घनी आबादी वाले इलाके में चलाई जा रही थी। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ट्रैफिक अकमल खान और सीओ सेकेंड संदीप कुमार ने बताया कि यहां पर पतंग के मांझे का केमिकल बनाया जा रहा था, जिसके दौरान ब्लास्ट हो गया। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय और चिंता का माहौल है। पुलिस ने मामले की गहन जांच का आश्वासन दिया है।