बरेली में पहली बार राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप, 350 मुक्केबाज करेंगे प्रतिभाग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। इन्वर्टीज विश्वविद्यालय में 6 जनवरी से 13 जनवरी तक बरेली के इतिहास में पहली बार राष्ट्रीय बॉक्सिंग चैम्पियनशिप होने जा रही है जिसमे देश के सभी राज्यों के खिलाड़ी मुक्केबाजी करेंगे। यह जानकारी एक प्रेस वार्ता के दौरान एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के सचिव प्रमोद कुमार ने देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं सभी लोगों के उचित रहने एवं भोजन का प्रबंध इन्वर्टीज विश्वविद्यालय में होगा। बरेली के लिए यह गौरव की बात है कि एक ही स्थान पर लगभग 350 मुक्केबाज अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इस चैंपियनशिप में पुलिस टीम सर्विसेज इंडियन आर्मी के साथ 28 राज्यों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रेसवार्ता में मुख्यरूप से प्रमोद कुमार, पवन अरोड़ा, नीरज मलिक, पवन केशवानी एव पीपी सिंह मौजूद रहे।

Leave a Comment