बुलट बाइक और 5 लाख की नगदी की माँग कर विवाहिता को पीटकर घर से निकाला

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़।बुलट बाइक और 5लाख की नगदी की माँग पूरी न होने पर दहेज़ लोभी ससुरालियो ने विवाहिता को जमकर पीटकर वेहोशी की हालत में घर के वाहर फेंक दिया।कप्तान के आदेश पर दहेज़ उत्पीड़न और मारपीट का मुकदमा हुआ दर्ज।पीड़िता रुजदा पुत्री मोहम्मद जफर निवासी ग्राम कल्यानपुर करीमगंज थाना शीशगढ़ ने पुलिस को वताया कि तीन साल पूर्व उसका निकाह मुस्लिम रीति रिवाज़ के साथ गाँव के ही मोहम्मद रईस पुत्र मोहम्मद हनीफ के साथ हुआ था।

 

 

निकाह में पिता ने सामर्थ्य के अनुसार 10लाख रुपए खर्च किए थे।कि निकाह के कुछ समय वाद ही ससुरालियो ने बुलट बाइक और 5लाख रुपए की नगदी की माँग कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।माँग पूरी न होने पर उसे वेरहमी से पीटा गया।पिटाई से उसका 5माह का गर्भ भी गिर गया था।हालत बिगड़ने पर उसके पिता ने इलाज कराया।तथा बेटी का घर न बिगड़े इसलिए दो लाख रूपए भी पति को दिए।कुछ समय तक सब ठीक रहा।इसी बीच उसको एक बेटी पैदा हुई जो डेढ़ वर्ष की हो गईं है।बेटी के जन्म के बाद ससुरालियो ने फिर बुलट बाइक और बचे हुए तीन लाख रुपए की माँग कर उत्पीड़न शुरू कर दिया।

 

 

आरोप है कि गत 7नवम्बर को ससुरालियो ने पीटकर वेहोशी की हालत में पीटकर घर के वाहर फेंक दिया।जानकारी होने पर मायके बाले उठाकर लाए और इलाज कराया।शिकायत स्थानीय पुलिस से की मगर कोई कार्यवाही नहीं हुई।मजबूर पीड़िता ने कप्तान से शिकायत की।कप्तान के आदेश पर पुलिस ने पति मोहम्मद रईस,मोहम्मद हनीफ,शमीम बानो,शबनम,सुमबुल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Leave a Comment