



बरेली। कोतवाली पुलिस ने ऑटो लिफ्टर गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करके गैंग का भंडाफोड़ किया । गैंग के पांचों सदस्य अपने अपने काम में एक्सपर्ट है। एक ऑटो लिफ्टर गैंग का सदस्य है जो किसी भी वाहन की 15 मिनट में चाबी बना लेता है। एक सदस्य ऐसा भी जो कारों में लगी जीपीएस हैक करने में एक्सपर्ट है। इसके अलावा एक सदस्य है जो अपने साथियों को किसी भी केस में बचाने के लिए घटना वाले दिन के मेडिकल पर्चे बनवाता है साथ फंसने पर एक्सपर्ट वकील भी उपलब्ध कराता है। बाकी अन्य दो लोग रैकी के साथ वाहनों को चोरी करने का काम करता है। पुलिस के मुताबिक यह गिरोह बदायूं ,अलीगढ़ ,बरेली सहित यूपी के कई जिलों के साथ उत्तराखंड में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए ऑटो लिफ्टर गैंग के अधिकतर सदस्यों का आपराधिक रिकॉर्ड है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी करने वाले गैंग को मय चोरी के वाहन व दो तमंचे ,दो कारतूस व चोरी घटना में प्रयुक्त उपकरण सहित किया गिरफ्तार। एसपी सिटी मानुष पारीक ने बताया कि 20 अक्टूबर की रात्रि में शातिर वाहन चोरो के गैंग को उनके द्वारा चोरी किये गये वाहनों और चोरी करने के अत्याधुनिक उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया। यह सभी बेहद शातिर है। इनके पास पांडा चाबी बनाने के उपकरण , चाबी मशीन रिमोर्ट प्रोग्रामर, चाबी स्कैनिंग मशीन ,दो अवैध तमंचे सहित अन्य उपकरण बरामद हुए है।गिरफ्तार आरोपियों में लविश चौधरी उर्फ शेरा पुत्र विजेन्द्र सिंह निवासी अलीगढ ,भगवन्त सिंह पुत्र स्वं सुरजीत सिंह निवासी थाना बारादरी बरेली,जतिन वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी बदायूं , समीर वर्मा पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी बदायूं,प्रवेश वर्मा उर्फ शेठी उर्फ लाला निवासी बदायूं को गिरफ्तार किया गया है।