धूमधाम से मनाया गया आजादी का पर्व

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। 78वें स्वतंत्रता दिवस का उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। कुर्मी क्षत्रिय छात्रावास में अध्यक्ष एड.के.पी. सेन गंगवार द्वारा ध्वजारोहण किया। छात्रों ने राष्ट्रगान और देशभक्ति के गीतों की भव्य प्रस्तुति दी। इस अवसर पर देश की अखंडता को बनाए रखने के संकल्प के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कुर्मी क्षत्रिय सभा के अध्यक्ष के.पी. सेन गंगवार नें कहा कि आज जो हम आजादी का 78 वा स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। वह हमारे पुरखों की देन है जिन्होंने देश के लिए बलिदान देकर हमारे देश को स्वतंत्र कराया इसके अलावा अन्य नें भी अपने विचार साझा किए और संकल्प लिया। इस दौरान अध्यक्ष एड. के.पी.सेन गंगवार, उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह गंगवार, व्यवस्थापक आर.सी. लाल, महामंत्री मूलचन्द्र गंगवार, एड. मनोज बाबू गंगवार, मीडिया प्रभारी देश दीपक गंगवार, डॉ. उग्रसेन गंगवार, युधिष्ठिर प्रसाद गंगवार, कृष्ण पाल सिंह, खेमेन्द्र पाल सिंह, व इसके अलावा अतिथि अखिल भारतीय कुर्मी सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सी.एल. गंगवार मौजूद रहे।

Leave a Comment