24 घंटे के दावे हवाई,12 घंटे भी नहीं मिल रही बिजली, उपभोक्ता परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़।भीषण गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार है तो दूसरी तरफ बिजली की समस्या आफत बनी पड़ी है। जगह-जगह से गर्मी की वजह से मौत की घटनाएं भी सामने आ रहे है। लेकिन बिजली विभाग समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा है। बहेड़ी बिजली उपकेंद्र के गांव मानपुर,जाम,रूतमनगर, ढकिया ठाकुरान,शहपुरा, मवई समेत दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें 12 घंटे भी बिजली ठीक से नहीं मिल पा रही है। रात 12 बजे से लेकर सुबह 12 बजे तक बिजली आती है और उसमें भी कई घंटे की कटौती हो जाती है।दिन में तो बिजली बिल्कुल भी नहीं आती है। जबकि मानपुर से थोड़ी दूरी पर स्थित गांव दौलतपुर में 24 घंटे बिजली चल रही है।,और मानपुर क्षेत्र के गावों को दो भागों में बाट कर 12 – 12 घंटे बिजली दी जा रही है।उसमें भी भारी कटौती होती है।

 

इस भीषण गर्मी में बिजली न आने से जनजीवन अस्त व्यस्त है। इलेक्ट्रॉनिक साधन भी सभी बंद पड़े हैं।गर्मी से बचने के लिए लोग पेड़ों का सहारा ले रहे हैं।बिजली विभाग के जेई आविद हुसैन से इस संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि ओवरलोड की समस्या की वजह से यह दिक्कत आ रही है। जब तक ओवरलोड रहेगा तब तक समस्या बनी रहेगी।

Leave a Comment