फतेहगंज पश्चिमी में चोरों ने नकब लगाकर लाखों की  चोरी 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। फतेहगंज पश्चिमी में  बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में नकब लगाकर सोने चांदी के जेवर व कपड़ों सहित लाखों के माल लेकर फरार हो गए। सुबह होते ही जैसी गृह स्वामियों को घटना का एहसास हुआ तो मामले की शिकायत फतेहगंज पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित परिवारों को ढांढस बांधते हुए कहा कि जल्द चोरों को गिरफ्तार करके चोरी हुए सामान को वरामद किया जाएगा। तहसील  संवाददाता राजकुमार के मुताबिक थाना फतेहगंज पश्चिमी के केसोपुर गांव में खेती का काम करने के साथ-साथ ठेकेदारी करने वाले इस्माइल खां पुत्र रईस खां और तस्लीम पुत्र बाबू खां का मकान है।

 

 

 

बीती रात गर्मी ज्यादा होने के कारण दोनों ही परिवारों के सदस्य अपने घर के आंगन में सो रहे थे।इस दौरान देर रात चोरों ने दोनों ही घरों के पीछे दीवार काट कर नकब लगाकर घर में प्रवेश करने के बाद इस्माइल खां के घर से चोरों ने हजारों  रुपये की नगदी समेत लाखों रुपये के सोने, चांदी के आभूषण पर अपने हाथ साफ कर लिए।वहीं तस्लीम के घर से भी चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात से हाथ साफ कर लिया। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर चोरों को गिरफ्तार करके चोरी हुए माल के बरामद करने की मांग की है।

 

Leave a Comment