भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने मंडलायुक्त के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के सामने रखी अपनी मांगे

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। भारतीय किसान यूनियन टिकैत से जुड़े किसान नेताओं ने मंडल आयुक्त के कार्यालय पर जमकर गरजे और सरकार से भारी बरसात और बाढ़ से नुकसान के लिए मुआवजा मांगा । इस मौके पर किसान नेताओं ने  मांगों के समर्थन में सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन अपर आयुक्त  को सौंपा  । किसान नेताओं ने  ज्ञापन देते समय मांग करते हुए कहा  कि किसानों को आवारा पशुओं से छुटकारा दिलाया जाए ।  आवारा पशु किसानों की फसल को चौपट कर रहे है। वहीं किसान नेताओं ने कहा यह भी कहा कि बाढ़ आने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। उनकी मांग है कि सरकार किसानों के नुकसान को देखते हुए उनके लिए मुआवजा दें। किसान नेताओं ने यह भी कहा कि उनकी यह भी मांग है कि 60 वर्ष पार कर चुके किसानों को पेंशन भी दिया जाए।किसानों के राशन कार्ड बनने में बहुत परेशानियां सामने आ रही है।
उनकी मांग है कि सभी पात्र किसानों के जल्दी से जल्दी राशन कार्ड बनाये जाए। साथ ही सभी किसानों को सम्माननिधि दी जाये। किसानों को डीएपी और यूरिया समय से उपलब्ध नहीं हो पा रही है। सरकार किसानों को यूरिया उपलब्ध कराए। गन्ना मिलों पर किसानों का करोड़ो रूपये बकाया है । उनकी मांग है कि सरकार और प्रशासन चीनी मिलों से बकाया किसानों को दिलाया जाए।बढ़ती महंगाई के चलते किसान खेती छोड़ रहे है । उनकी मांग है कि बढ़ती हुई कीमतों को देखते हुए गन्ने का रेट 500 रुपये कुंतल किया जाए।इफको इकाई आंवला में किसानों के परिवारों के व्यक्तियों को नौकरी दिलवाया जाए , जो इफ्को आंवला ने फैक्ट्री लगाते हुए किसानों से वादा किया था। ज्ञापन देने वालों किसान नेता सोमवीर सिंह ,शिशुपाल सिंह  ,गौरव सिंह  सहित बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Leave a Comment