



शीशगढ़।थाना क्षेत्र के गाँव बंजरिया निवासी युधिष्ठिर पुत्र बुद्धसेन24 मई को गाँव में किराने की दुकान से बच्चों को खाने की चीज दिलाने जा रहा था।कि अचानक पीछे से आए गाँव के सुशील कुमार,सुधीर कुमार और मदन लाल ने डंडो से हमला कर दिया।मारपीट में ग्रामीण का वाया पैर टूट गया।घटना के बाद घायल को परिजन इलाज को लें गए।आज पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने उपरोक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच शुरू कर दी है।