BAREILLY. कवि सम्मेलन अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन में प्रख्यात कवियों ने समां बांधा ।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

  • दिग्गज हुए पांचाल शिरोमणि सम्मान से हुए सम्मानित वही मातृ शक्ति का हुआ सम्मान – डॉ. रजनीश सक्सेना/जीतेश राज नक्श

बरेली। आल इण्डिया रियल फॉर कल्चरल, एजूकेशनल, वेलफेयर सोसाइटी / माँ गंगा बचाओ वेलफेयर सोसाइटी / हिन्दी साहित्य भारती/महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन-2024 एवं पांचाल शिरोमणि/मातृ शक्ति सम्मान सम्मान समारोह का आयोजन,जीवन ज्योति कैम्पस (होटल कोर्नाक), निकट पुराना बस अड्डा, सिविल लाइन्स, बरेली पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की और संस्था के युवा पीढ़ी की महिलाओं ने सामूहिक नृत्य के माध्यम से माँ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से समां बांधा। कवि सम्मेलन की शुरुआत नोएडा से आईं अनिता सिंह ने माँ शारदे की वंदना से की। इस आयोजन में देश के प्रख्यात कवियों में कवियों के उदगार इस प्रकार रहे-

हर इक त्योहार पर इज़्ज़त बचानी पड़ ही जाती है,
गरीबी कर्ज़ लेकर भी छुपानी पड़ ही जाती है।
मोहब्बत,दोस्ती हो,अपनापन हो या हो हमदर्दी,
यहाँ हर चीज़ की क़ीमत चुकानी पड़ ही जाती है।।

 

जीतेश राज नक्श पीलीभीत
कबीर दास स्मृति सम्मान
अगर भूखा रहे बचपन, पढ़ाई बोझ लगती है।
उसे काग़ज़ कलम या रौशनाई बोझ लगती है।
डॉ राकेश यदुवंशी
धर्म्रशील चतुर्वेदी स्मृति सम्मान
अगर हमने तुम्हारा ढँग से चेक अप कर लिया होता।
तो सौ प्रतिशत उसी पल तुमसे ब्रेक अप कर लिया होता।
मिलेगा क्या हमें यूँ रोज़ बेमतलब डराने से,
अमां दस बार समझाया कि मेकअप कर लिया होता।
उमेश त्रिगुणायत
अल्हड़ बीकानेरी स्मृति सम्मान
मेरी बातों को गर समझो तो फिर इल्ज़ाम मत देना
मोहब्बत खूब करना पर कभी भी जान मत देना
कि घर के संस्कारों का जरा सा मान रख लेना
किसी को माँ से ऊपर तुम कभी स्थान मत देना


डॉ अनीता सिंह ,नोएडा
चकाचक बनारसी स्मृति सम्मान
उत्तराखंड से आए हास्य व्यंग्यकार डॉ. जयंत शाह ने विकास पर कटाक्ष करते हुए अपनी बात कुछ इस तरह से कहीं –

तुझे मालूम नहीं ज्यादा बोलेगा तो कल के अखबार में छप जाएगा ।

अरे सरकारी फाइल में पैदा हुआ है सरकारी फाइल में ही दब जाएगा।।

डॉ जयन्त शाह ,रुद्रपुर उत्तराखण्ड,हुल्लड मुरादाबादी स्मृति सम्मान
नही पक्षधर हैं हम इसके की अब कोई दंगा हो।
नहीं दृश्य हम वो चाहें लिपटा शरीर पर तिरंगा हो।
खून खराबा मेरे देश में और सरहद पर थम जाए,
नहीं नाजिमा विधवा हो न बिन सिंधुरी गंगा हो।


उपेन्द्र अर्पण
कैलाश गौतम स्मृति सम्मान
सियासत में अंधी कमाई ना होती।
तो चेहरे पे उनकी लुनाई ना होती।।
अगर कुत्ता उनका गटर में ना गिरता
तो सीवर की जल्दी सफाई ना होती।।
श्यामल मजूमदार व्यंग्यकार कलकत्ता
निर्भय हाथरसी स्मृति सम्मान
मेहनती हाथ के छालों की तरफदारी की
नहीं अय्याश दलालों की तरफदारी की
फरेब झूठ दगा का न अंधेरा है चुना
हम उजाला है उजालों की तरफदारी की


उर्मिलेश सौमित्र
शैल चतुर्वेदी स्मृति सम्मान
जो कहना है वो कह दे
जो कहना है वो कह दे होठों को नहीं सिलते
सीने में मुहब्बत के यूं फूल नहीं खिलते
जब मुझसे है तू राज़ी और तुझसे हूँ मैं राज़ी
दो चाहने वाले फिर छुप छुप के नहीं मिलते
आर्यन उपाध्याय बनारस
प्रदीप चौबे स्मृति सम्मान
होली पर हुड़दंग मचाना अच्छा लगता है
खुलकर हँसना और हँसाना, अच्छा लगता है


टिल्लन वर्मा
काका हाथरसी स्मृति सम्मान
अब जवानी जा रही है तन से होके।
मन मगर मुझसे शिकायत कर रहा है।।
अनिल गंगवार
गोपाल प्रसाद व्यास स्मृति सम्मान
चूड़ी कहती बिंदिया कहती, कहती यही महावर है
देश की शान न जाने पाए ,
ये सुहाग न्योछावर है ।।
शिल्पी सक्सेना
जैमिनी हरियाणवी स्मृति सम्मान
घूमे राधा आजादी से,बर्बरता के जंगल काटो
प्रेम- रंग में रँगो सभी को,भेदभाव की खाई पाटो
छले आस्था कभी नहीं फिर, भर जाए खुशियों से झोली
बन जाए मन वृंदावन तो,बरसाने जैसी हो होली।


-उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट
सूड फैजाबादी स्मृति सम्मान
मेरे लिए सुनार से ज्यादा वह लौहार बहुत अच्छा है
वह जो ठुक -2 नहीं करता जिसका एक ही वार बहुत अच्छा है
और वह जो देश के सैनिकों का सर झुकने ही नहीं देता
कुछ भी कहो मेरा चौकीदार बहुत अच्छा है
विनोद पाल
राजू श्रीवास्तव स्मृति सम्मान
अमित श्रीवास्तव पीलीभीत
मुरारी लाल मूसल स्मृति सम्मान
निरुपमा अग्रवाल बरेली
ज्ञानवती सक्सेना स्मृति सम्मान,
मो. लईक खान फर्रुखाबादी
सागर खय्यामी स्मृति सम्मान,रितेश साहनी, रणधीर प्रसाद गौण आदि ने समां बांधा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि माता जी सरस्वती देवी ,सांसद धर्मेंद्र कश्यप कार्यक्रम अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल विशिष्ठ अतिथि विथरी चैनपुर के विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा कार्यक्रम संयोजक डॉ रजनीश सक्सेना,जीतेश राज नक्श सरंक्षक सी एल शर्मा,पूर्व आर एस एस प्रचारक डॉ. डी सी शर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह बासु ,पंकज अग्रवाल,महंत अजय शर्मा ने माँ गंगा एवं माँ सरस्वती की प्रतिमा पर भव्य माल्यापर्ण कर एवं दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैंट विधायक संजीव अग्रवाल ने की।कार्यक्रम के मुख्य अतिथियो ने संस्था परिवार के सामाजिक सरोकारों की सराहना करते हुए प्रख्यात कवियों के उदगारो की प्रशंसा करते हुए उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर देश व प्रदेश के साथ साथ गणमान्य बरेलियन्स को पांचाल शिरोमणि सम्मान 2024/ समाज सेवा शिरोमणि सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया जिनमें मुख्य रूप से गणमान्य कवियों के साथ प्रख्यात माता जी सरस्वती देवी, सांसद धर्मेंद्र कश्यप, विधायक कैंट संजीव अग्रवाल,विथरी चैनपुर विधायक डॉ. राघवेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल,सी एल शर्मा,अनुपम कपूर,डॉ. महेन्द्र सिंह बासु, पंकज अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल,देवेन्द्र खंडेलवाल, डॉ. मनीष टंडन,डॉ. पवन सक्सेना, अम्बरीष अग्रवाल, डॉ. राज कमल श्रीवास्तव, वरिष्ठ पत्रकार एस के सिंह जी को पांचाल शिरोमणि सम्मान से एवं मोहम्मद नवी,अमर सिंह परमार,राजेंद्र गुलाटी, संतोष उपाध्याय, डॉ. सरताज हुसैन, मनीष रस्तोगी, अंकुर सक्सेना, विशाल मेहरोत्रा मनीष ,रचना सक्सेना,डिम्पल मेंदीरत्ता,पूजा कालरा,चेतना सक्सेना,पारुल धवन मलिक, पार्षद गरिमा कमांडो, पूनम गौतम,राम कुमार आर्या,अखिलेश शर्मा, सुनयना स्पेंसर,सचिन श्याम भारतीय,विशाल मेहरोत्रा मनीष,हरजीत कौर,डिंपल मेंदीरत्ता, रितेश साहनी,रवि सक्सेना,सौरभ सक्सेना, आरती सक्सेना, संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह ,दिनेश्वर दयाल सक्सेना,धीरज कुमार आदि को समाज सेवा शिरोमणि सम्मान से नवाजते हुए भव्य माल्यापर्ण कर ,दोशाला उड़ा कर,प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हिन्दी साहित्य भारती परिवार की ओर से जीतेश राज नक्श एवं डॉ. राकेश यदुवंशी के साथ समस्त बाहर से आये कवियों ने कार्यक्रम के संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. रजनीश सक्सेना की राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा की उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें अखण्ड भारत गौरव सम्मान 2024 से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन शाहजहांपुर के प्रख्यात कवि उर्मिलेश सौमित्र ने किया। अन्त में आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम संयोजक डॉ. रजनीश सक्सेना ने कहा कि संस्था परिवार आगे भी सामाजिक सरोकारों को समर्पित कवि सम्मेलनों का आयोजन वृहद स्तर पर देश व प्रदेश में करती रहेगी। इस अवसर पर पूर्व की भांति मंच के माध्यम से सभी को श्री गँगा गौ बेटी पर्यावरण बचाओ के साथ रक्तदान महादान का संकल्प दिलाया गया। अंत में फूलों की होली खेली गईं।

Leave a Comment