भोजीपुरा में कोहरे के चलते वाहन भिड़े ,कई घायल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली ।भोजीपुरा थाना क्षेत्र में  गुरुवार को नेशनल हाईवे पर कोहरे के चलते आपस में भिड़ गए जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंचे लोगों ने पुलिस के पहुंचने से पहले राहत बचाव का काम शुरू कर दिया । जानकारी के मुताबिक जादोपुर के पास कोहरे के चलते एक दर्जन वाहन आपस में भिड़ गए , जिसमें 12 से अधिक नर्सिंग के छात्र सहित राहगीर घायल हो गए । गनीमत रही इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई । मौके पर पहुंची पुलिस ने रास्ते को खुलवाया  ।  पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए  पड़ोस के राममूर्ति मेडिकल कॉलेज भेजा है।
स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह  8 बजे के आसपास  एक कार को एक वाहन से पीछे टक्कर मार दी , जब वह अचानक रुकी तो वाहन आपस में लड़ते हुए चले गए । घटना की जानकारी होते ही स्थानीय लोगों में राहत बचाव का काम शुरू किया , भोजीपुरा पुलिस से पहले घटना पर देवरनिया पुलिस पहुंच गई और घायलों को अस्पताल भेजने में मदद की। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि भोजीपुरा के जादोपुर में 6- 7 वाहन आपस में टकरा गए , जिसमें तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू करके सभी घायलों को अस्पताल भेजा।

Leave a Comment