श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर भगवान गिरराज गोर्बधन पूजन के बाद हुआ भंडारा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

बरेली । श्री शिरडी साई सर्बदेव मंदिर श्यामगंज मे बिगत वर्षो की भांति इस वर्ष सुबह भगवान गिरराज गोर्बधन का पूजन किया गया मंदिर महंत पंडित सुशील पाठक ने जानकारी देते हुए बताया छप्पन भोग लगाया गया तत्पश्चात मध्यान्ह आरती के बाद भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर वन एव पर्यावरण मंत्री डाक्टर अरुण कुमार सक्सेना कैन्ट बिधायक संजीब अग्रवाल भाजपा के बरिष्ठ नेता अनिल कुमार सक्सेना महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना देवेन्द्र जोशी राजेश अग्रवाल छंगामल मौर्य सज्जन निमानी ज्ञानी काले सिंह संजय आयलानी अनुपम टीबडेबाल उत्कर्ष अग्रवाल रामबहादुर प्रजापति अशोक कुमार सक्सेना सचिन अंकुर गुप्ता राकेश बिज्जन आदि सैकडो भक्तो ने दर्शन किए प्रसाद ग्रहण किया।

Leave a Comment