आंवला में डीएम के निर्देश पर आतिशबाजी थोक विक्रेताओं के गोदाम एवं दुकानों का एसडीएम ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

आंवला क्षेत्र के सिरौली में पटाखे फैक्ट्री में धमाका होने के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। डीएम बरेली के निर्देशों पर एसडीएम आंवला एन राम ने क्षेत्र के आतिशबाजी, थोक विक्रेताओं के गोदाम एवं दुकानों का निरीक्षण किया और सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण में गोदाम दुकानों में क्षमता से अधिक एवं अनुज्ञा पत्र की अन्य शर्तों को पूर्ण न करने पर प्रतिष्ठानों में पंकज खंडेलवाल पक्का कटरा, सारांश खंडेलवाल पक्का कटरा, आरिस मसूदी मोहल्ला गंज बजरिया, दीपक खंडेलवाल पक्का कटरा के विरुद्ध सीज करने की कार्रवाई की गई है। इसके अतिरिक्त साजिद हुसैन मोहल्ला बजरिया का भी ग्राम भूरीपुर की दुकान का निरीक्षण किया गया। जिसमें स्टॉक में कोई भी सामग्री नहीं पाई गई है। कस्बा आंवला में आठ संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना भी प्राप्त हुई थी जिनके घर में आतिशबाजी की सामग्री मिल सकती है अन्य कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है। निरीक्षण के दौरान एसडीएम एन राम, सीओ आंवला नीलेश मिश्र, इंस्पेक्टर आंवला कुंवर बहादुर सिंह, इंचार्ज फायर स्टेशन आंवला रहे।

एसडीएम आंवला ने बताया शासन एवं डीएम के निर्देशों पर सभी आतिशबाजी अनुज्ञापियों का संयुक्त टीम के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें लाइसेंस की सभी शर्तों का अनुपालन कराया जाएगा कोई कमी हुई तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment