शीशगढ़ में आधा दर्जन बच्चों को आवारा कुत्तों ने काटकर किया जख्मी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़।कस्बे में आवारा कुत्तों के आतंक से परेशान ग्रामीणो ने थाना दिवस में पहुँचे तहसीलदार को शिकायत कर बताया कि आज शनिवार को कस्बे के अलग अलग मोहल्लो में लगभग आधा दर्जन से अधिक बच्चों को आवारा कुत्तों ने काटकर जख़्मी कर दिया।सभी जख़्मी बच्चों को सी एच सी शीशगढ़ में रेवीज के टीके लगवाकर इलाज कराया जा रहा है।शिकायत पर तहसीलदार ने ईओ को फोन कर तुरन्त आवारा कुत्तों को पकड़वाने को निर्देश किया है।कस्बे के मोहल्ला अगबाड़ा निवासी मुनीर अहमद ने बताया कि आज सुबह दुकान पर सौदा लेने जा रहे उनके भांजे अमन पुत्र तौफीक अहमद उर्फ पप्पू उम्र लगभग 15वर्ष पर अचानक तीन से चार कुत्ते झपट पड़े और जाँघ पर काटकर जख़्मी कर दिया।मोहल्ले के लोगों ने वमुश्किल बचाया।वह ज़ब घायल भांजे को लेकर सी एच सी पहुँचे तो पता लगा कि उनसे पहले कस्बे के 5 बच्चों को रेबीज के टीके लगाकर दवा दी जा चुकी थी।जिन्हें आज शनिवार को ही कुत्तों ने काटकर जख़्मी किया।तब उन्होंने थाना दिवस में पहुंचकर थाना दिवस अधिकारी तहसीलदार मीरगंज से आवारा कुत्ते पकड़वाने की गुहार लगाई।तहसीलदार ने तुरन्त फोन कर ई ओ शीशगढ़ को आवारा कुत्ते पकड़वा कर जंगल में दूर छोड़ने का निर्देश दिया।जिससे कस्बे के लोगों को आवारा कुत्तों के आतंक से निजात मिले।नगर पंचायत शीशगढ़ के ई ओ दुर्गेश कुमार ने बताया कि उन्हें थाने से फोन आया था।मामला उनके संज्ञान में है।जल्द ही टेंडर कराकर आवारा कुत्तों को पकड़वाकर कस्बे के लोगों को कुत्तों के आतंक से छुटकारा दिलाएंगे।

Leave a Comment