बरेली की फल मंडी में लगी आग से आढ़तियों को करोड़ो का नुकसान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। शहर की  डेलापीर मंडी में गुरुवार देररात  आग लग गई। जिससे आढ़त व्यापारियों में हड़कंप मच गया। दमकल की कई गाड़ी आग पर काबू पाने का प्रयास करती रही। लेकिन आग पर रात 2 बजे तक  काबू नहीं पाया जा सका। स्थानियों के मुताबिक लगी आग के बीच गैस सिलेंडरों और इन्वर्टर की बैट्रियों में धमाके लगातार होते गए। जिससे हालात और बेकाबू होते लगे लेकिन दमकल की टीम ने कई घंटों की मशक्कत के बाद ही काबू पा सकी।

डेलापीर मंडी की फल मंडी में करीब 28 आढ़ते हैं। सभी आढ़ते भीषण आग के चलते तबाह हो चुकी है। आढ़ती सुहैल ने बताया कि उसने 9 लाख खर्च करके पपीते की दो गाड़ियां मंगवा थी वह भी सब जलकर खाक हो गया। आढ़तियों के मुताबिक सूचना देने के करीब डेढ़ घंटे बाद फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की थी तब तक सी ब्लॉक की पूरी मंडी में आग फैल चुकी थी। फायर की मौजूद गाड़ी आग पर काबू करने की कोशिश कर रही थी तो वही आग और तेज होती जा रही थी बाद एक-एक कर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां और पहुंचीं। आग कुछ काबू में आई, लेकिन तभी आढ़तों में रखे इन्वर्टर की बैट्रियों में धमाके शुरू हो गए। देर रात कई गैस सिलेंडर भी धमाके के साथ फटे। इससे आग फिर बेकाबू हो गई। रात 2 बजे तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। आढ़तियों ने बताया कि फलों के साथ उनके रखरखाव का सामान और बही-खाते तक जल गए हैं। उन्होंने अनुमान जताया कि आग से अब तक आठ से 10 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है।

Leave a Comment