78वें स्वतन्त्रता दिवस पर लिया श्री गंगा ,गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ के साथ रक्तदान-महादान का संकल्प : डा० रजनीश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

बरेली। गाँ गंगा बचाओ वेल्फेयर सोसाइटी फॉर कल्चरल, एजुकेशनल, वेलफेयर सोसायटी व सृजन जन कल्याण सेवा समिति , महिला कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में श्री गंगां, गौ, बेटी, पर्यावरण बचाओ-देश बचाओ के साथ रक्तदान महादान को समर्पित 78 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन संस्था मुख्यालय जीवन ज्योति कैम्पस, सिविल लाईन्स बरेली के प्रांगण में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० रजनीश सक्सेना के नेतृत्व में एवं राष्ट्रीय संरक्षक सी. एल. शर्मा, मो नवी, नीरज शर्मा के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कनिष्क शर्मा, राजेन्द्र गुलाटी, संजीव सक्सेना, ऋषि रंजन सिंह, सचिन श्याम भारतीय, संजीव अवस्थी, मोहित जौहरी, सुनयना स्पेन्सर, शिवा शर्मा आदि के संयोजन में किया गया।

इस अवसर पर ध्वजारोहण महन्त अजयानन्द , सी०एल० शर्मा, डा० रजनीश सक्सेना, सुनयना स्पेन्सर ने किया। इसके बाद राष्ट्रगान हुआ। सांस्कृतिक कार्यकम एवं विचार गोष्ठी में संगठन की सदस्यों ने समां बांध दिया। संचालन प्रदेश संयोजक सचिन श्याम भारतीय ने किया।

Leave a Comment