



बरेली । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने रक्षाबंधन के त्योहार के मद्देनजर मिलावटखोरी और चाईनीज मांझे पर रोक लगाने के लिए डीएम बरेली को एक ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर व्यापारियों ने कहा कि रक्षा बंधन पर बरेली में पतंगबाजी का प्रचलन है । चाईनीज मांझे बनाने में लोहे और शीशे से युक्त मांझे का इस्तेमाल किया जाता है , जिससे लगातार लोगों के हाथ पैर , गला कटने की घटनाएं होती रहती है ।लोग पुल एवं सड़को पर घायल होते है। जब कोई घायल होता है तो कुछ सख्ती के बाद फिर दोबारा से चाइनीज मांझे का प्रयोग होने लगता है इसलिए चाईनीज मांझे की बिक्री पर तत्काल रोक लगाई जाये। वहीं व्यापारियों ने शहर में बढ़ती मिलावटखोरी , चाईनीज मांझे पर पूरी तरह प्रतिबन्ध लगाने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के महानगर अध्यक्ष शोभित सक्सेना के नेतृत्व में जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया । इस मौके पर शोभित सक्सेना ने कहा कि कुछ दिन बाद रक्षा बंधन का त्यौहार हैं। त्योहार के मौके पर कुछ असामाजिक तत्व मिलावटखोरी करते है । उन असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये।व्यापार मण्डल मिलावटखोरो के साथ न कभी खड़ा हुआ है न कभी खड़ा होगा। लेकिन खाद्य विभाग द्वारा व्यापारियो के द्वारा बेवजह छापे खास त्योहारों के एक या दो दिन पहले मारे जाते है जिससे व्यापारी का समय भी खराब होता है और बिक्री और प्रतिष्ठा पर भी फर्क पड़ता है। अत: आपसे व्यापार मण्डल अनुरोध करता है कि आपके द्वारा खाद्य अधिकारियो को निर्देश दिया जाये कि किसी भी व्यापारी के यहां सैम्पिलंग त्यौहार से 4 से 5 दिन पहले ही कर ली जाये जिससे व्यापारी को कोई दिक्कत न हो। ज्ञापन देने वालों में व्यापारी मनोज अरोरा , अमर जीत सिंह बख्शी , दानिश जमाल, विशाल सक्सेना ,देवेंद्र जोशी आदि मौजूद रहे