लेफ्टिनेंट पद पर सौम्या शर्मा का चयन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

फतेहगंज पश्चिमी।। सौम्या शर्मा पुत्री राजीव शर्मा ने शॉर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से सेवा में लेफ्टिनेंट पद प्राप्त किया है। फतेहगंज क्षेत्र की बेटियों में लेफ्ट सेवा में जाने वाली ऑफिसर क्लास में सौम्या पहली बेटी है।सौम्या इससे पहले सफाई पीजी कॉलेज में जॉब कर रही थी। इसी दौरान उसका केजीएमसी लखनऊ में भी सिलेक्शन हो गया और उसके परिश्रम से लेफ्टिनेंट के पद पर भी उसकी जॉइनिंग लेटर मिला है। परिवार में खुशी का माहौल है राजीव शर्मा मोबाइल कारोबारी है यह उनकी बड़ी बेटी है राजीव शर्मा के दो बेटी एक बेटा है।राजीव शर्मा के घर पहुंच कर कस्बा के लोग एवं रिश्तेदार बधाई दे रहे हैं। बेटी सेवा में लेफ्टिनेंट के पद पर जा रही है इससे बड़ी और खुशी की बात नहीं हो सकती गायत्री परिवार के प्रेमपाल गंगवार श्री धर्मवीर सिंह आदि ने भी सौम्या की सेवा में लेफ्टिनेंट बनने पर बधाई दिए सौम्या इस मुकाम को हासिल करने का श्रेय अपने माता-पिता को देती है उसने कहा कि मेरे ताऊ एवं उनका बेटा भी आर्मी में है। इन लोगों से भी मुझे प्रेरणा मिली और इन सब लोगों ने मुझे सामूहिक रूप से आशीर्वाद दिया। मैं सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर अब जॉइन करूंगी यह मेरे लिए भी गर्व की बात है।

Leave a Comment