वरिष्ठ सहायक कार्यालय नलकूप 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। बुरे काम का बुरा नतीजा यह कहावत तो लोगों को कहता सुना होगा। लेकिन सोमवार को यह कहावत नलकूप खंड के वरिष्ठ सहायक कार्यालय निर्भय हिन्द आजाद पर सटीक बैठ गई। निर्भय फरीदपुर के रहने वाले राकेश कुमार सिंह से पेंशन व ग्रेजुयूटी दिलाने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग कर रहे थे और मांग पूरी नहीं करने पर काफी समय से शिकायतकर्ता को परेशान कर रखा था। बाद में पीड़ित ने मामले की शिकायत एन्टी करप्शन डिपार्टमेंट से शिकायत की थी। मामला जैसा एन्टी करप्शन के अधिकारियों तक पहुंचा तो उन्होंने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दे दिए।
सोमवार को एन्टी करप्शन की टीम ने शिकायतकर्ता के साथ मिलकर आरोपी के खिलाफ अपना जाल बिछा दिया । जैसे आरोपी ने पीड़ित से रिश्वत के 10 हजार रुपये अपने कार्यालय पर पकड़े तभी एन्टी करप्शन की टीम ने आरोपी को रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एन्टी करप्शन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मामला दर्जकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment