पिछड़ा वर्ग के व्यक्ति अपनी पुत्रियों की शादी अनुदान के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग (अल्पसंख्यक पिछड़े वर्ग को छोड़कर) के गरीब व्यक्ति अपनी पुत्रियों की शादी अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र तथा शहरी क्षेत्र में रू0 1,00,000.00 (रू0 एक लाख मात्र) तक वार्षिक आय का आय प्रमाण पत्र, पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान (प्रति शादी रू0 20,000.00) एक परिवार से अधिकतम दो पुत्रियों हेतु लाभ अनुमन्य है, शादी की तिथि को पुत्री की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक एवं वर की आयु 21 वर्ष या उससे अधिक हो, आवेदक एवं लड़की का आधार मोबाइल नंबर से लिंक हो, शादी माह 01 अप्रैल 2024 से 31 मार्च, 2025 के मध्य होने वाली हो, पुत्री एवं वर का आधार कार्ड, पुत्री का शादी कार्ड, आवेदक पिता या माता का आधारकार्ड एवं बैंक पासबुक तथा आई0एफ0एस0सी0 कोड (जिसमें पूर्ण विवरण स्पष्ट/पठनीय हो) अपलोड करें, आवेदक का प्रिन्ट एवं संबंधित दस्तावेज 07 दिनों के भीतर अपने ब्लाक या तहसील में जमा करें। ऐसे व्यक्ति शादी अनुदान योजना की वेबसाइट   http://shadianudan.upsdc.gov.in  पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।यह जानकारी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी इन्द्रसेन सरोज ने दी

Leave a Comment