पाँच दिन से फूंका पड़ा है बल्ली गाँव का ट्रांसफार्मर,ग्रामीण परेशान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़। क्षेत्र के गांव बल्ली के दक्षिण मोहल्ला का बिजली ट्रांसफार्मर पिछले पांच दिन से फूंका पड़ा है। जिस कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप हो जाने से एक तरफ अंधेरा तो छा ही गया है तो वहीं ग्रामीण गर्मी से बेहाल हो गए हैं। ग्रामीण रमेश चन्द्र ने बताया कि  उन्होंने इस बाबत विभागीय अधिकारियों को अवगत भी करवा दिया है। लेकिन विभागीय लापरवाही के चलते कोई सुनने को तैयार नहीं है।उधर नगर पंचायत शीशगढ़ में स्थित समुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर लगा ट्रांसफार्मर भी पिछले एक सप्ताह से फूंका पड़ा है। जिससे अस्पताल में पूरी तरह अंधेरा छा गया है। साथ ही अस्पताल में भर्ती डीलीवरी मरीजो व उनके तीमारदारों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही इसमें रहने बाले स्टाफ को भी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। लाख शिकायत के बाबजूद कोई भी विभागीय अधिकारी या कर्मचारी समस्या हल करने को तैयार नहीं है।

Leave a Comment