समाजसेवी पालीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर कल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली ।  रंगकर्म को पूरे विश्व फलक पर चमकाने वाले भारत सरकार द्वारा कबीर पुरस्कार प्राप्त स्वर्गीय जे. सी. पालीवाल आज (गुरुवार ) के ही दिन इस संसार से अलविदा हुए थे।पालीवाल जी प्रथम पुण्यतिथि स्थानीय उपजा प्रेस क्लब कोतवाली के पास बरेली में दोपहर 03 बजे से श्रद्धांजलि सभा  की  जायेगी।इसमें शहर के संस्कृति प्रेमी, साहित्यकार, पत्रकार बन्धु, अधिवक्ता, चिकित्सक, समाजसेवी, कवि, राजनेता, समाजसेवी, उद्योगपति आदि श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।सभी पालीवाल के व्यक्तित्व और साथ बिताए गए पलों को भी याद करेंगे।यह जानकारी संस्था के उपाध्यक्ष और मीडिया प्रभारी देवेन्द्र रावत ने दी।

Leave a Comment