



बरेली । इनर व्हील क्लब के बरेली ब्लॉसम ने बड़े जोश और उत्साह के साथ नए साल की शुरुआत करते हुए संकेत विद्यालय में अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को मानते हुए कई नेक काम करने के साथ भविष्य में और बेहतर कार्य करने की इच्छा भी जताई।इनर व्हील क्लब का बरेली ब्लॉसम की अध्यक्ष पायल अग्रवाल और सेक्रेटरी कीर्ति अग्रवाल ने अपने क्लब मेंबर के साथ मिलकर राजकीय संकेत विद्यालय में एक वाटर कूलर लगवाने के साथ विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को खाद्य पदार्थों के गिफ्ट पैकेट बांटे । इस शुभ कार्य का शुभारंभ जिला अध्यक्ष नीलू ठाकरे ने किया जो आगरा से आई थी । इस विशेष कार्य में अनुराधा सिंगल रेनू अग्रवाल और नीलू मिश्रा का भी सहयोग रहा और क्लब के सभी सदस्य उपस्थित रहे।