



बरेली ।शाही थाना क्षेत्र में अधेड़ महिला की हत्या से जुड़ी खबर को लखनऊ में भी संज्ञान लिया गया है। शासन ने भी पुलिस के आलाधिकारियों को जल्द जल्द पीड़ित परिवार को न्याय देने को कहा है। इसी क्रम में रमित शर्मा, अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन में थाना शाही क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बुझिया जागीर में एक महिला की हत्या के प्रकरण को गम्भीरतापूर्वक लेते हुये घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं परिजनों से वार्ता कर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ली ।
अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा एवं डॉक्टर राकेश सिंह पुलिस महानिरीक्षक , बरेली परिक्षेत्र ने भी थाना शाही क्षेत्र में हुयी घटना व पूर्व में हुयी महिला हत्या की घटना के अनावरण के सम्बन्ध में समस्त पुलिस अधिकारी एवं पुलिसकर्मियों को घटनाओं के अनावरण को प्राथमिकता पर लेते हुये शीघ्र अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही थाना शाही , फतेहगंज पश्चिमी , शेरगढ, शीशगढ के पुलिस बल को पूर्व में घटित हत्या की घटनाओं के सम्बन्ध में समस्त पहलुओं पर कार्य करते हुये शीघ्र अनावरण के लिए कहा गया है।