वसूली का आरोप लगाते हुए  ई रिक्शा चालकों ने किया प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

आंवला।  ई रिक्शा चालकों ने आरपीएफ के खिलाफ अभद्रता व अवैध वसूली का आरोप लगाकर रेलवे स्टेशन रोड पर प्रदर्शन किया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ई रिक्शा चालक आरिफ, छोटा, नीरज, भूरा आदि ने बताया वे नगर पालिका के द्वारा बनाई गई पार्किंग स्थल पर रहते हैं इसके बावजूद आरपीएफ कर्मी परेशान करते हैं और पैसे मांगते हैं। बात ना मानने पर चालान काट देते हैं। उन्होंने कहा आरपीएफ कर्मियों को कोई परेशानी है तो वह कोई बोर्ड लगवा दें जिससे ई रिक्शा चालक उस स्थल तक नहीं जाएंगे।आंवला आरपीएफ चौकी प्रभारी अनिल कुमार ने बताया की आरोप निराधार है चालक रेलवे स्टेशन के सामने गलत तरीके से रिक्शे खड़े कर देते हैं और जाम लग लग जाता है और यात्रियों को भारी परेशानी होती है। सवारी बैठाने को लेकर झगड़ते हैं और प्लेटफार्म पर यात्रियों के साथ खींचतान करते हैं। चेतावनी के बाद भी बाज नहीं आ रहे हैं। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सख्ती की जाती है।

Leave a Comment