योग दिवस पर बन्द रहे डेढ़ दर्जन स्कूलों को नोटिस जारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

देवरनियाँ । 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन सभी परिषदीय विद्यालयों को खोलने के फरमान के बावजूद ब्लाक दमखोदा के कई विद्यालय बन्द रहे । अब  मामले को संज्ञान  लेते हुए ब्लाक के बी ई ओ ने संबंधित विद्यालयों   को नोटिस जारी किया है । जवाब आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी । अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्राथमिक विद्यालय कुडरा , हसनपुर, खजुरिखेड़ा, जोतपुर , तेजनगर, कम्पोजिट विद्यालय भैरपुरा, नवादा मगरी, मुडिया नवीबख्स, मुडिया जागीर, मुंडिया नसिर, करनपुर, कठर्रा, मिलक , जूनियर हाईस्कूल बहादुरगंज , पुरैनाताल आदि बन्द रहे । विद्यालयों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है । अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार उर्फ विराट कुर्मी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, जिला अधिकारी , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कार्यवाही करने की मांग की है । अफसरों ने अखबारों की खबर को संज्ञान लेते हुए, ब्लाक के वी ईओ को कार्यवाही के लिए निर्देश दिये है ।वीईओ प्रेमसुख गंगवार ने बुद्धवार को संबंधित स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांग है ।

Leave a Comment