किसान कल्याण समिति ने खमरिया बांध पर कराया सामूहिक भंडारा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़। मंगलवार को किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार के नेतृत्व में वहगुल नदी पर स्थित खमरिया बांध पर हवन पूजन के बाद सामूहिक भंडारे का आयोजन हुआ।भंडारे में थाना क्षेत्र के सैकड़ो ग्रामीणो ने भोजन ग्रहण किया। वहगुल नदी पर खमरिया गाँव के पास पिछले एक दशक से किसान कल्याण समिति कार सेवा से कच्चे बांध का निर्माण करती है।जिससे रामपुर जनपद की बिलासपुर और बरेली जनपद की बहेड़ी और मीरगंज तहसील के लगभग 150 गाँवो के किसान फ़सल सिंचाई का लाभ उठाते हैं।ब्रिटिश शासन में  वहगुल नदी पर बना पक्का रेगुलेटर बांध दो दशक पूर्व टूट चुका है।जिसके अवशेष आज भी मौजूद हैं।जिससे तीनों तहसीलों के किसानों को फ़सल सिंचाई का संकट पैदा हो गया था।किसानों ने सैकड़ो बार पत्र लिखकर शासन और प्रशासन से पक्के रेगुलेटर बांध की गुहार लगाई।किसानों की माँग पर दर्जनों बार बांध स्थल का निरीक्षण कर पक्के बांध के निर्माण को शासन को रिपोर्ट भी भेजी मगर आज तक पक्के बांध का निर्माण नहीं हो सका।तब किसान कल्याण समिति ने कच्चे बांध को बनाने का बीड़ा उठाया।

बरसात में हर वर्ष कच्चे बांध को काटना पड़ता हैं।

किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार ने बताया कि 15 जून से बरसात शुरू हो जाती है।इसलिए जून माह में कच्चे बांध को काट दिया जाता है।यदि बांध को नहीं काटेंगे तो आसपास के गांव बांध के पानी में डूब जाएंगे।बता दें कि कार सेवा से बने बांध को बनने के 8 दिन बाद भूमाफियाओं ने काटकर किसानों के अरमानों पर पानी फेरने का काम किया।परन्तु किसानों ने हिम्मत नहीं हारी और फिर बांध बनाकर पहरेदारी की।इस वर्ष भी बांध को भू माफियाओं ने काट दिया था।तब शिकायत पर पुलिस पिकेट भी लगी थी।

Leave a Comment