बिना अनुमति के चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट पर पुलिस ने मारा  छापा ,मच गई भगदड़

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

चार लोगों को शांति भंग में गिरफ्तार कर जेल भेजा।
शीशगढ़।कस्बे में बिना अनुमति के चल रहे क्रिकेट टूर्नामेंट में  बीती रात्रि पुलिस ने छापा मारा तो भगदड़ मच गई।पुलिस को देखकर दर्शक मैदान छोड़कर भाग निकले, पुलिस ने मौके से चार लोगों को  गिरफ्तार कर लिया। जिनको शांतिभंग की आशंका  में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशगढ़ कस्बे ke2 मोहल्ला ऊंचा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा था। जिसका फाइनल मैच चल रहा था। मैच देखने बालों की संख्या भी काफी अधिक थी। इसी बीच रात्रि करीब 12 बजे  किसी  व्यक्ति ने पुलिस को झूंठी सूचना दे दी कि क्रिकेट मैच में झगड़ा हो रहा है।सूचना पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तो भगदड़ मच गई। किसी ने जनरेटर भी बंद कर दिया तो पूरे मैदान में अंधकार छा गया।अपनी अपनी मोटरसाइकिलें लेकर भाग रहे कई लोग तो  आपस में ही भिड़ गए। जिससे कई मोटरसाइकिलें भी क्षति ग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके से मैच की कमेंट्री कर रहे सईदुल रहमान उर्फ बब्लू ,ट्राफी बांटने को आए हसीब अहमद, विजेता टीम के लिए पुरस्कार लेकर आए असद, व पुलिस की गाडी पर टार्च की रोशनी डालकर भागने प्रयास कर रहे तारिफ सहित चार लोगों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया। जिनको शांति भंग की आशंका में आज चालान कर दिया गया।

Leave a Comment