बकरीद के त्यौहार पर कोई नई परम्परा न डाली जाए:  अपर जिलाधिकारी

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली। ईद -उल-जुहा(बकरीद) के पर्व को लेकर अपर जिलाधिकारी (नगर) सौरभ दुबे व एसपी सिटी राहुल भाटी की अध्यक्षता में पीस कमेटी की कलेक्ट्रेट सभागार में  बैठक सम्पन्न हुई।बैठक में अपर जिलाधिकारी नगर निगम को निर्देश दिये गये कि बकरीद के पर्व पर पानी की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।  इसके अलावा उन्होंने खा कि बकरीद में कुर्बानी के दौरान कुछ बातो का विशेष ख्याल रखे पशुओ की कुर्बानी खुले में न करे प्रतिबंधित पशुओ की कुर्बानी कदापि न करे।  कुर्बानी का वीडियो न बनाया जाये और न ही उसे सोशल मीडिया पर अपलोड  किया जाये।कुर्बानी से निकलने वाले वेस्ट मटेरियल को एकत्र कर खुले में न छोड़े उनका उचित प्रबंध करे। बैठक में निर्देश दिये गये कि कुर्बानी के वेस्ट को गहरे गड्ढे में दबाया जाये, जिससे जानवर उसको निकाल कर इधर-उधर न डालें।

Leave a Comment