राष्ट्रीय बजरंग दल  ने हिंदू श्रद्धालुओं पर हुए हमले को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

आंवला। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कश्मीर के रियासी में कट्टरपंथी आतंकवादियों के द्वारा निहत्थे हिंदू श्रद्धालुओं पर हमला कर हत्या किए जाने को लेकर नारेबाजी करते हुए आंवला तहसील परिसर में पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आंवला एन राम को सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकवादी हमले में 10 तीर्थ यात्रियों की मृत्यु हो गई है और 32 बुरी तरह घायल है। हिंदू तीर्थ यात्री सुरक्षित नहीं है पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं होती रही है। उन्होंने हिंदुओं की सुरक्षा को लेकर मांग की है कि मृतक व घायलों को उचित न्याय मिले तथा आतंकवादियों को चिन्हित कर फांसी की सजा दी जाए और मृतक के परिवारजनों को 50-50 लाख रुपये और घायलों के परिवारों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए और सुरक्षा प्रदान की जाए। इस दौरान सुनील गुप्ता, अनुपम शंखधार, निर्मल हिंदू, हिमांशु सोलंकी, पवन हिंदू आदि सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment