गौशालाओं की दशा सुधारने के लिए राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ ने की मांग 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 

बरेली। राष्ट्रीय गौ रक्षक संघ के कार्यकर्ता ने जिले भर की गौशालाओं में गौवंशो की दुर्दशा को देखते बरेली मंडल अध्यक्ष एडवोकेट विनोद राठौर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन  एसीएम प्रथम को ज्ञापन सौंपा।इस मौके पर अध्यक्ष विनोद राठौर ने कहा कि आये दिन सड़क दुर्घटना में घायल गौवंशों को संरक्षित करने की जगह का सही प्रबन्ध किया जाये। निराश्रित गोवंशों की गोशालाओं में विधिवत संरक्षित किया जाए। वहीँ कार्यकर्ताओ ने कहा फतेहगंज पूर्वी, फरीदपुर, भुता के पशु चिकित्सालयों के डाक्टर दोपहर 3:00 बजे के बाद निराश्रित गोवंशों का इलाज नहीं करते है।  फतेहगंज पूर्वी की हरेली अलीपुर व हरेला दोनों गोशालाओं में विधुत  की व्यवस्था नहीं की गयी है। यहाँ सैकड़ों गोवंश है जो की पानी व गर्मी की वजह से भूखे प्यासे मर रहे है। चठिया फैजू फरीदपुर गोशाला में गोवंशों के लिये ना सूखा भूसा, ना चोकर, न हरे चारे की व्यवस्था है।  चोकर व हरे चारे के पैसों का केयर टेकर व फरीदपुर के सम्बन्धित अधिकारी सभी मिलकर घोटाला कर रहे है इस पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करे।

Leave a Comment