![Voice Reader](https://rohilkhandnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://rohilkhandnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://rohilkhandnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://rohilkhandnews.in/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
शीशगढ़(बरेली ) l पन्द्रह दिन से चल रहे सहोड़ा गांव में रात्रि क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन हो गयाl जिसमें शीशगढ़ की टीम ने क्योरार मिलक रामपुर की टीम को पराजित करके जीत हासिल कीl शीशगढ़ की टीम ने आठ ओवर में 87 रन बनाए क्लोरार की टीम को 62 रन पर ही आउट कर दियाl टास्क जीतकर शीशगढ़ की टीम ने बैटिंग शुरू की l मैच रात्रि करीब आठ बजे से शुरू होकर सुबह पांच बजे तक चला सेमीफाइनल में शीशगढ़, शेरगढ़ ,शाही,सहोड़ा व दुनका की टीमें खेली l इस बीच करीब 15 दिन के अंतराल में आसपास के गांव व अन्य जनपदों की 40 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें आसपास के गांव बसई , शीशगढ़ शेरगढ़ भोजीपुरा, दुंनका , सुल्तानपुर, भोजीपुरा कजिया पुरा, हरसू नगला ,मलसा खेड़ा, रामपुर, मुरादाबाद, रुद्रपुर ,बरेली आदि टीमे शामिल रही।विजेता खिलाड़ियों को भगवान सहाय सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा ट्राफी और चेक देकर सम्मानित किया गयाl पराजित टीमो का भी उत्साह वर्धन किया गया।