



मीरगंज।पत्नी के अवैध संबंधों के शक में एक युवक ने आठ महीने पहले आरोपी पर जानलेवा हमला कर दिया था। उसके जेल से छूटने के बाद आरोपी उसे जान से मारने की फिराक में थे। इस मामले में आरोपियों ने मौका लगते ही उस पर जान लेवा हमला कर दिया। युवक की जान बच गई। लेकिन पुलिस ने हमला करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।थाना शाही निवासी युवक ने अपनी पत्नी से एक युवक के नाजायज संबंध होने पर शिवम पुत्र अर्जुन पर जानलेवा हमला किया था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को जेल भेज दिया। लेकिन शिवम तब से उससे रंजिश मानने लगा। कुछ दिन पहले आरोपी जेल से छूटकर आया तो उस पर शिवम ने 27 मई की रात को अपने साथी कुलदीप उर्फ टामी, विकास व राहुल के साथ लोहे की राड व धारदार हथियार लेकर हमला कर दिया। पुलिस ने इस मामले में शिवम और कुलदीप को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।