महाआरती के साथ भगवती जागरण  रामलीला मैदान में हुआ संपन्न 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बहेड़ी। युवा जागरण समिति के तत्वावधान में मां भगवती का 29 वां विशाल जागरण मेला प्रांगण में आयोजित हुआ जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर पुण्य अर्जित किया। कार्यक्रम की शुरुआत यजमान के रूप में एसडीएम अजय कुमार उपाध्याय द्वारा भगवती की जोत जलाने के साथ हुई। इसके बाद सिलसिला शुरू हुआ मां की भेंटें सुनाने का। कानपुर से आए संदीप मस्ताना, शाहजहांपुर के गुरू पांडे और रूद्रपुर के हिमांशु राणा ने सुरीले कंठ से ऐसा समां बांधा कि लोग मंत्रमुग्ध हो गया।
तालियों की गड़गड़ाहट के साथ पूरा बाताबरण भक्ति से सराबोर हो गया। बीच बीच में मां दुर्गा, भगवान राम, माता सीता, पवनसुत हनुमान की आकर्षक झांकियां निकाली गयीं। सारी रात भजन व भेटें गाये जाने के बाद भोर में तारा रानी की कथा सुनाकर जागरण को विश्राम दिया गया। तदुपरांत महाआरती की गई और एकाग्रता के साथ सारी रात जागरण का आनंद उठाते रहे श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। कार्यक्रम में आयोजक अशोक गुप्ता, समाजसेवी अतुल गर्ग, राहुल गुप्ता, दिनकर गुप्ता, सोनू दीक्षित, बंटी राय, राजन गुप्ता, सुशील रस्तोगी, हनी सक्सेना व गौरव जायसवाल सहित तमाम अन्य मौजूद रहे।

Leave a Comment