



मीरगंज। फतेहगंज फीडर का लोड कम करने को विभाग ने आनंदपुर, नरखेड़ा, नरेली,बफरी, मिर्जापुर, मंडवा वंशीपुर, ठिरिया कल्यानपुर बलेही पहाड़पुर आदि गांवों को ग्रामीण उपकेंद्र मीरगंज से काट कर विधुत उपकेंद्र शाही से जोड़ दिया है।शाही उपकेंद्र से लगभग 65 गांव जुड़े हैं।काशीपुर निवासी अवधेश गिरी गोस्वामी ने शाही में आनंदपुर फीडर की पूजा कर मिठाई बांटी और खुशी मनाई है।जेई रामा शंकर ने बताया कि मीरगंज बिजली घर से कटे गांवों को आनंदपुर फीडर से जोड़कर सप्लाई चालू कर दी गई है।अब ग्रामीणों ओवरलोड से छुटकारा मिल जायेगा।