सड़क पर पत्थर डालने के बाद ठेकेदार रोड़ डालना भूला 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़। थाना क्षेत्र के गांव रुस्तम नगर (ऊँचा गाँव )में लगभग 6  महीने पहले ठेकेदार ने सड़क पर पत्थर डाला था लेकिन आज तक सड़क नहीं पड़ी है। पत्थरों पर चलने से बाइक सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं।ग्राम प्रधान बब्लू गंगवार ने बताया कि उनके गांव को जाने वाली सड़क पर कई महीने पहले पत्थर डालकर सी सी रोड निर्माण शुरू किया गया था। रोड पर पत्थर डालने के बाद ठेकेदार सड़क डालना ही भूल गया। 6 महीने बीत जाने के बाद भी सड़क नही डाली गई है।

 

 

ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार बड़े अधिकारियों, ठेकेदार व जनप्रतिनिधियों से सड़क डालने के लिए कहा, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।सड़क पर ग्रामीणों का चलना दुश्वार है कई ग्रामीण चोटिल भी हो चुके हैं। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी समस्या होती है।बता दें कि जिला पंचायत द्वारा यह सड़क स्वीकृत हुई है जिसकी लंबाई लगभग 930 मीटर और लागत लगभग 25 से 26 लाख रुपए की है।ए ई हरिओम यादव ने बताया कि 15 दिन में सड़क निर्माण का काम  करा दिया जाएगा।

Leave a Comment