पानी टंकी से गिरकर मजदूर की मौत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

मीरगंज। जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी का निर्माण कर रहे एक मजूदर की टंकी से गिरकर मौत हो गयी है। मामला ग्राम पंचायत जौनेर का है जहां गाँव में जल जीवन मिशन के तहत ठेकेदार के द्वारा पानी टंकी का निर्माण कराया जा रहा जिसमे सुरक्षा मानकों को दरकिनार करते हुए मजदूरों से कार्य कराया जा रहा है यही कारण है कि मजदूर को अपनी जान गवानी पड़ी है।जानकारी अनुसार विकासखंड मीरगंज के अंतर्गत ग्राम जौनेर में निर्माणाधीन पानी टंकी में मनकरा निवासी रोहिताश पुत्र दुर्गा प्रसाद सहित अन्य मजदूर काम कर रहे थे। टंकी के ऊपरी हिस्से में पर काम कर रहा था इसी दौरान अनियंत्रित होने से रोहिताश नाम का मजदूर टंकी से मुंह के बल नीचे गिर गया जिससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी बताते हैं कि पानी टंकी निर्माण कार्य में लगे मजदूर बिना सुरक्षा के काम कर रहे थे।जिससे मृतक का ऊंचाई पर नियंत्रण बिगड़ते ही सीधे जमीन पर गिर गया और मौत हो गई। बताते हैं ठेकेदार ने इन मजदूरों को सेफ्टी किट भी नही दिया गया था जबकि सेफ्टी किट में सेफ्टी बेल्ट, कैप, दस्ताने, रस्सी इत्यादि दिया जाता है ताकि अचानक गिरने पर भी मजदूर सुरक्षित रहे लेकिन ठेकेदार के द्वारा चंद रुपयों के लालच में सुरक्षा मानकों को दरकिनार करते हुये मजदूरों की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है ।साथ ही जानकर तो यह भी बताते हैं कि किसी भी मजदूर को निर्माण कार्य मे लगाने से पहले ठेकेदार को संबंधित निर्माण विभाग के माध्यम से मजदूर के श्रम पंजीयन की जानकारी जिला श्रम कार्यालय में जमा करना होता है ताकि मजदूर के साथ निर्माण के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर शासन द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से पीड़ित परिवारों को मदद मुहैया कराया जा सके।।उपजिलाधिकारी देश दीपक सिंह ने बताया कि श्रम विभाग द्वारा ठेकेदारों को सुरक्षा मानक का पालन करने का निर्देश निरंतर दिया जाता है।उसके बाद भी ऐसी घटना का होना चिंता का विषय है।ठेकेदार द्वारा कार्य का पंजीयन कराया जाता है।ऐसा नहीं हुआ है तो जांच कर कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment