जाफरपुर उपकेंद्र पर ट्रांसफार्मर लगना हुआ शुरू 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शीशगढ़। क्षेत्र के जाफरपुर स्थित 33 केवी के विधुत उपकेंद्र पर आज बुधवार से सोनीपत (हरियाणा )से आए ट्रांसफार्मर को लगाने का काम बिजली  कर्मचारियों ने शुरू कर दिया है। ट्रांसफार्मर लगाने के काम के चलते उपकेंद्र से संचालित सभी फीडरों की विधुत सप्लाई को बन्द कर दिया गया है।विधुत कार्य के चलते क्षेत्र की बिजली गुरुवार शाम तक बन्द रहने की उम्मीद है।भीषण गर्मी में कल तक लोगों को हाथ के पंखे के साथ ही बैटरी इन्वर्टर का सहारा लेना होगा। लोगों ने बिजली से चलने वाले उपकरण कूलर,पंखा,वाशिंग मशीन आदि उपकरणों को बन्द कर दिया है।मोबाइल भी इन्वर्टर आदि से चार्ज किए जा रहे हैं।जेई ग्रीस कुमार ने बताया विधुत ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य प्रगति पर है।कोशिश रहेगी जल्द से जल्द क्षेत्र की बिजली सुचारू रूप से चालू करने की।

Leave a Comment