बसपा उम्मीदवारों के पर्चा खारिज , आया राजनीतिक भूचाल 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

शहर लोकसभा सीट से मास्टर छोटे लाल ,आंवला से आबिद अली का पर्चा हुआ खारिज 
बरेली । बसपा के बरेली और आंवला लोकसभा सीट से उम्मीदवारों के पर्चे खारिज होने की खबर से राजनीतिक भूचाल ।आ गया  मौके पर पहुंचे बसपाइयों ने भी पर्चा खारिज होने पर नाराजगी जताते हुए सपा उम्मीदवार के निशाने  पर नामांकन पत्र खारिज होने का आरोप लगाते हुए  नारेबाजी की । बसपा की ओर से मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की है। बसपा नेता ब्रह्मस्वरूप ने मीडिया बताया कि वह कोतवाली में उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने आये जिसने बसपा के फर्जी सिंबल पर अपना आंवला से  नामांकन कराया है और प्रशासन में भी उसका आवेदन सही माना है। बसपा नेता ने मामले में साजिश की बात कही है। ब्रह्मस्वरूप ने बताया कि उन्होंने मामले की जानकारी हाईकमान को दे दी है। जैसा निर्देश मिलेगा उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार सिंह ने कहा कि शहर सीट से प्रत्याशी छोटे लाल का पर्चा बिल्कुल सही है।कलेक्ट्रेट में धांधली बाजी चल रही है। अन्य पार्टियों के उम्मीदवारों की कमियों को बताकर उनकी कमियां सही कराई जा  रही है। बसपा के उम्मीदवारों की कमी बताकर उनके नामांकन को रद्द किया जा रहा है।सत्ता का अधिकारियों पर दबाव साफ दिखाई दे रहा है। डीएम बरेली रविंद्र कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि शहर सीट से बसपा उम्मीदवार मास्टर छोटे लाल गंगवार का प्रारूप में कुछ कॉलम को भरा गया है जबकि चुनाव आयोग  मुताबिक सभी प्रारूप के कॉलम में कुछ ना कुछ जरूर भरना है। आज प्रारूप को चेक किया गया था जिसमें कई कॉलम अधूरे थे जिन्हे उम्मीदवार को दिखाया गया था जिसे उम्मीदवार ने मौके गलती होने की बात को भी स्वीकारा था। वहीं आबिद अली के पर्चा खारिज होने की बात पर कहा कि आंवला लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारी मामले की ज्यादा जानकारी दे सकेंगे। बता दें आंवला सीट से बसपा प्रत्याशी आबिद अली का भी पर्चा ख़ारिज हुआ है। आबिद ने अपने पर्चे ख़ारिज के पीछे  विपक्ष के एक प्रत्याशी को बताया है।

Leave a Comment