



डबल मर्डर से सनसनी, बेटे ने इको कार से कुचलकर पिता सौतेले भाई की कर दी हत्य
बरेली। थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव ढकनी रजपुरी में मंगलवार सुबह डबल मर्डर की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। जमीन के विवाद में सिरफिरे युवक ने इको कार से अपने ही पिता और सौतेले भाई को बेरहमी से कुचलकर मार डाला। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।
मृतकों की पहचान हाजी नन्हे और उनके बेटे मिसरयार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार आरोपी मकसूद, जो हाजी नन्हे की दूसरी पत्नी का बेटा है, परिवार में डेढ़ बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। मंगलवार सुबह गुस्से में आए मकसूद ने इको कार से अब्बा और सौतेले भाई को रौंद डाला, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही फरीदपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आरोपी मकसूद की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। हत्या की यह दिल दहला देने वाली घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।