



देह व्यापार करने वाले गिरोह का भांडाफोड़, 8 पुरुष 7 महिलाएं गिरफ्ता
बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार करने वाले गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए मौके से 8 पुरुष व 7 महिला आरोपियों को किया गिरफ्तार, अनैतिक व्यापार से प्राप्त 28,500/- रुपये व अश्लील कामुक सामग्री बरामद की
थाना इज्जतनगर पर गठित टीम द्वारा दिनांक 8 अप्रैल को समय 19.25 बजे बन्नुवाल नगर सौ फुटा रोड़ थाना इज्जतनगर में स्थित मकान से अवैध रूप से वैश्यावृत्ति करने वाले महिला , पुरुष में अभियुक्त अभिषेक पटेल पुत्र बुद्ध सिंह निवासी ग्राम सिसिया थाना भुता , अफलाक पुत्र नवी अहमद निवासी मौहल्ला हबीब उल्लाह खां जनूबी थाना बीसलपुर पीलीभीत , वैभव गोयल पुत्र विजय कुमार निवासी 179/6 सिविल लाईन स्टेशन रोड थाना कोतवाली बरेली, अमर सिंह पुत्र नत्थूलाल निवासी मोहल्ला शान्ति विहार थाना सुभाषनगर बरेली ,बुद्धसेन पुत्र रामलाल निवासी ग्राम कमऊआ थाना हाफिजगज बरेली , ताविश पुत्र मोहम्मद राशिद निवासी मोहल्ला ग्यासपुर थाना बीसलपुर पीलीभीत, अखलाक पुत्र मुन्ने अंसारी निवासी मोहल्ला ग्यासपुर थाना बीसलपुर पीलीभीत ,अजय सागर पुत्र धनीराम निवासी ग्राम महेशपुर अटरिया थाना सीबीगंज जिला बरेली , ब्यूटी विश्वास पत्नी दुलाल विश्वास निवासी वार्ड नं0 06 सितारगंज थाना सितारगंज उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड , सर्वेश पत्नी प्रेम सिंह निवासी उदयपुर खास प्यारेलाल कालोनी डेलापीर थाना इज्जतनगर बरेली हाल पता मास्टर साहब का किराये का मकान संजयनगर थाना बारादरी बरेली ,उर्मिला पत्नी चुन्नीलाल निवासी ढकिया थाना हाफिजगंज बरेली वर्तमान पता बन्नूवाल नगर सौ फुटा फौजी का मकान थाना इज्जतनगर बरेली , मलीना मिस्त्री पत्नी विकास मिस्त्री निवासी अरविन्द नगर कस्बा व थाना सितारगंज संजयनगर जनपद उधमसिंहनगर उत्तराखण्ड , निशा पत्नी अनस खान निवासी झण्डा चौक शुकलागंज थाना शुकलागंज जनपद कानपुर हाल पता नाले के पास राजू का किराये का मकान थाना सुभाषनगर जनपद बरेली, पार्वती पत्नी झोनटू निवासी कृष्णानगर गली नंबर 05 थाना नौदिया कलकत्ता पश्चिम बंगाल हाल पता संगीता का मकान ग्राम म्यूडि थाना भुता बरेली , फैमी पत्नी वाहिद निवासी धान मील के पास मोहल्ला लीची बाग थाना किला बरेली हाल पता मोहल्ला जगतपुर नये कब्रिस्तान के पास नाहिद का किराये का मकान थाना बारादरी बरेली को अश्लील कामुक सामग्री सहित गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी से सामाज में अनैतिक वैश्यावृत्ति जैसी घटनाओं पर रोकथाम लगेगी । अभियुक्त , अभियुक्तओं के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ पर महिला अभियुक्तओं ने बताया कि हम लोग सभी अलग-अलग स्थानों की हैं, अपने अपने परिवारों से अलग रहती हैं तथा रुपये कमाने के लालच व ऐशो अय्याशी करने के लिए देह व्यापार का कार्य करती है। ये मकान उर्मिला ने देह व्यापार करने के लिए किराये पर ले रखा है। उर्मिला ही यहां पर हम लोगों को बुलवा लेती है तथा ग्राहको को बुलाकर रुपये लेकर धंधा/कार्य करवाती है। हम रुपये ऐशो आराम व अपने शौक पूरे करने के लिए ऐसा करते हैं, जिन ग्राहकों के पास नकद पैसे नहीं होते तो क्यूआर कोड से फोन पे पर डलवा लेती हैं। 1000 रुपये लेकर 2000 रुपये के बीच में जहां भी सौदा बन जाता है हम लोग ग्राहकों की पसन्द के हिसाब से सभी वैश्यावृत्ति करती हैं। आज भी हम लोग इन पुरुषों को बुलाकर रुपये कमाने के लिए इन पुरुषों की पसंद के हिसाब से बारी बारी से कमरे में जाकर वैश्यावृत्ति कर रही थी। हम सब महिलाओं से 28,500/- रुपये मिले हैं ये हमने वैश्यावृत्ति करके कमाये है तथा हम लोग अपने मोबाइल फोनो से भी फोन कर ग्राहकों को बुला लेते है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में पुलिस उपाधीक्षक अजय कुमार क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय , प्रभारी निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह ,निरीक्षक अपराध रविन्द्र कुमार , महिला उनि चंचल , महिला उप निरीक्षक पायल , हेकां मोहम्मद सलीम ,
हेकां धनीश सक्सेना , कांस्टेबल पंकज चौहान , विवेक धामा , विशाल, अनुराग तिवारी , राजेश , महिला हेकां आरती पाल, मकां ब्रिजेश शर्मा , कांस्टेबल नरेन्द्र कुमार हमराह , हेका विपुल कुमार मौजूद थे।