कश्मीर -हरियाणा का एग्जिट पोल गलत , हरियाणा में भाजपा की बनेगी सरकार : मंत्री धर्मपाल सिंह

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली । उत्तर प्रदेश सरकार के पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने बरेली में पत्रकारों से बातचीत में हरियाणा और कश्मीर चुनाव पर आये एग्जिट पोल को गलत बताया है । उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि धारा 370 हटने के बाद से कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। कश्मीर की जनता उद्योग और विकास से जुड़ी हुई है।कश्मीर चुनाव में निश्चित ही भाजपा को धारा 370 हटने का लाभ मिलेगा। हरियाणा में निश्चित ही आएगी। वही पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने आवारा पशुओं पर बयान देते हुए कहा कि  प्रदेश में पशुगणना दोबारा से शुरू होने जा रही है। इस बार हाइवे किनारे बसे गांवो में  पशओं को  रेडियम बेल्ट पहनाई जाएगी ।
रेडियम बेल्ट से हाइवे पर होने वाले एक्सीडेंट से बचाव होगा । उन्होंने अपनी बात को विस्तार से बताते हुए कहा कि पशु और खेती एक दूसरे के पूरक है। वहीं यूपी में एक बड़ी समस्या है कि जब तक पशु दूध देता है तब तक पशुपालक उसे अपने पास रखता है। जब वह दूध देना छोड़ देता है तो वह उसे छोड़ देता है। इस समस्या को लेकर हाइवे किनारे बसे गांव के पशुओं को रेडियम की बैल्ट पहनाई जाएगी । इससे दो फायदे होंगे सड़क हादसे में पशु घायल नहीं होंगे साथ ही वाहन चालक भी सुरक्षित रहेंगे।

Leave a Comment