केलाडांडी मस्जिद वाले कांड में भीम आर्मी ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

बरेली । क्योलड़िया थाना क्षेत्र के गांव केलाडांडी में मस्जिद में तोड़फोड़ करने और दीवार गिराने का मामला अभी शांत नहीं हुआ है। आज घटना के विरोध में आजाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) ने एसएसपी दफ्तर आकर प्रदर्शन किया । इस मौके पर भीम आर्मी ने भाजपा नवाबगंज विधायक पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके ही निर्देश पर गांव मुस्लिम समाज के लोगों को गांव से भगाने व मस्जिद को गिराने की धमकी दे रहे है। जिससे लगातार सामाजिक सौहार्द बिगड़ने की आशंका है।जो समाज और कानून व्यवस्था के लिए खतरनाक है।भीम आर्मी के प्रदेशाध्यक्ष अच्छन अंसारी एडवोकेट तमाम अपने पार्टी के नेताओं के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंचे इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि 27 सितंबर को मस्जिद की दीवार को गिराने के साथ कुछ लोगों ने हिन्दू मुस्लिमों के बीच दंगा भड़काने की कोशिश की।
उनकी मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो साथ ही हिन्दू मुस्लिमों के सौहार्द को बनाये रखने के लिए पुलिस विभाग एक मीटिंग करें । भीम आर्मी के विकास बाबू ने कहा कि घटना के सभी आरोपियों पर कार्रवाई हो ।ज्ञापन लेने पहुंचे एसपी क्राइम मुकेश प्रताप सिंह ने कहा कि उनकी मांगों पर संज्ञान लिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी नेता अच्छन अंसारी ,राजेन्द्र सिंह गुर्जर ,विकास बाबू , सहित तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment