गांधी जयंती पर पहुंचे ठगी के शिकार कलक्ट्रेट पर ज्ञापन देने , 32 दिन से लगातार दे रहे अधिकारियों को ज्ञापन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

 बरेली। देश आज गांधी जयंती को धूमधाम से मना रहे है तो वही ठगी के शिकार का एक ग्रुप लगातार 32 दिन से प्रदर्शन कर जिले के आलाधिकारियों को ज्ञापन देकर अपने लिए न्याय की मांग कर रहा है। आग ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के बैनर तले तमाम लोग कलक्ट्रेट गेट पहुंचे और प्रदर्शनकर  एक ज्ञापन पीएम मोदी , सीएम योगी को संबोधित एक ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन देने आए लोगों ने बताया कि उनके साथ चिट फंडी कंपनियों ने उनके पैसे को दुगने करने की बात कहकर निवेश कराया था इसके बाद उन कंपनियों द्वारा एक रुपये वापस नहीं किया गया। वहीं कोर्ट  के आदेश पर उनके पैसा वापस होने की उम्मीद जगी थी , प्रशासन ने उनसे फार्म भरवाकर जमा भी करवाये उसके बाद आज तक उनकी समस्या का कोई जवाब नहीं मिला। वह लगातार 32 दिन सेलगातार  कलक्ट्रेट गेट तक पहुंचते है। अधिकारी उनका ज्ञापन लेकर आश्वासन देकर घर भेज देते है। हम में से कई लोग ऐसे है जिनके घर में बहन बेटियों की शादी है, कुछ ऐसे भी है जो पैसा वापस मिलने पर अपने बच्चों के लिए काम धंधा कराना चाहते है।
ज्ञापन देने वालों हरीश कुमार शर्मा ,पूरन लाल ,राजेश कुमार श्रीवास्तव ,मदन लाल आजाद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment